साहिबगंज : साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ईडी कार्यालाय पहुंचे हैं. बताते चलें कि एसपी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन मामले में ईडी के अहम गवाह रहे विजय हांसदा को गवाही से मुकरने के लिए दबाव बनाया. ईडी को इससे संबंधित कई सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर एसपी से ईडी पूछताछ करेगी, ज्ञात हो कि इससे पहले उन्हें 10 नवंबर को समन भेजकर 22 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था. लेकिन तब वो पुलिस मुख्यालय से मंतव्य मांगने की बात कह हाजिर नहीं हुए थे.
विजय हांसदा ने ईडी को दी थी ये जानकारी
पूर्व में विजय हांसदा ने ईडी को जानकारी दी थी कि साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर पंकज मिश्रा व उनके सहयोगी अवैध खनन कर रहे हैं. विजय हांसदा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अवैध खनन रोकने की कोशिश की तो पंकज मिश्रा के सुरक्षा गार्ड ने मारपीट कर भगा दिया था. सभी एके-47 लिए हुए थे. उसने स्थानीय पुलिस में भी इसकी शिकायत की थी और हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी. इसके बाद ही ईडी ने उसे अपना गवाह बनाया था, लेकिन विजय हांसदा बाद में अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि याचिका उसने दाखिल नहीं की थी.
इसे भी पढ़ें: कार की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत