Joharlive Team
साहिबगंज। बरहेट थाना में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सिपाही बीती रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए गया था उस दौरान उसने अपने रूम में आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह में पत्नी ने फोन लगाया तो फोन फुल रिंग होने के बाद सिपाही तालेश्वर बैठा ने फोन नहीं उठाया। पत्नी ने दूसरे सिपाही को फोन कर इसकी सूचना दी जब दरवाजा खोला गया तो तालेश्वर मृत पाए गए।
तालेश्वर गिरिडीह जिले के रहने वाले थे. वो एक साल से बरहेट थाना में कार्यरत थे और थाना में मुंशी का काम करते थे. आत्महत्या के कारणों का अभी तक मालूम नहीं चल पाया है. एसपी थाना पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. सिपाही का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।