Joharlive Team

साहिबगंज। जिले में चोरी की मोबाइल का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। बबपुर और महाराजपुर गांव चोरी मोबाइल का खान बना हुआ है। इसी के तहत तीन पहाड़ थाना अंतगर्त बभनगामा मोड़ से गुप्त सूचना पर एक जाइलो वाहन से पुलिस ने चोरी के 21 मोबाइल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बंगाल का आसनसोल के एक और तीन पहाड़ के रहने वाले युवक है। इन युवकों की तरफ से किसी प्रकार का पेपर नहीं दिखया गया। पुलिस ने एक जाइलो वाहन और 21 मोबाइल को जब्त किया है।

जिले के बड़हरवा स्टेशन से रेलवे पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है। बरहरवा आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर स्टेशन परिसर से 101 चोरी के मोबाइल के साथ चार युवकों की गिरफ्तारी की है. इनके पास से 10 लाख नकद भी बरामद किया गया। यह सभी मोबाइल तस्कर बंगाल ले जाने की फिराक में थे।

साहिबगंज में चोरी मोबाइल का अवैध रूप से कारोबार चलता है. जिला बबपुर गांव और महाराजपुर गांव पूरे भारत मे मशहूर है। इन गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर और पहचान है। हर दिन किसी न किसी राज्य की पुलिस का छापा पड़ता है और समान बरामद के साथ आरोपी को भी अपने साथ लेकर चली जाती है।

Share.
Exit mobile version