साहिबगंज: राजमहल सांसद विजय हांसदा आज बोरियो पहुंचे. जहां उन्होंने रुबिका पहाड़िन के परिजन से मुलाकात की. सांसद ने उन्हें जिला प्रशासन के तरफ से 4 लाख 12 हजार 500 का चेक प्रदान किया. साथ ही साथ आने वाले समय में भी अन्य मुआवजा दिलाने को लेकर उन्होंने भरोसा दिलाया. सांसद रुबिका पहाड़िन की 5 साल की बच्ची को स्वेटर कपड़े आदि दिए.
इस मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जो घटना घटी है वह दुखद है. झारखंड सरकार रुबिका के परिवार के साथ है. इसमें सरकार एवं प्रशासन की तरफ से त्वरित एक्शन लिया गया है. कानून अपना काम कर रहा है. सांसद ने कहा कि आरोपियों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सजा के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन विचाराधीन है.
सांसद ने कहा के पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा मिलेगा. परिवार की मांगों पर सरकार विचार करेगी. सांसद ने कहा कि विपक्ष के लोग आरोपियों को बांग्लादेशी बता रहे हैं, जो गलत है. सभी समाज के लोगों को इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक पहल करनी होगी. इस तरह के मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से 8.50 लाख रुपए दिए जाएंगे. फिलहाल अभी आधी राशि दी जा रही है. बाकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह राशि भी दी जाएगी. परिवार को हर संभव मदद देने के लिए सरकार वचनबद्ध है.