JoharLive Team

  • गोद लिए गए विद्यालयों का एक दिवसीय अनुमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

साहिबगंज: सिद्धो-कान्हू सभगार में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में विद्यालय प्रमाणीकरण अंतर्गत कांस्य पदक के नॉमिनेशन हेतू विभिन्न प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों का एक दिवसीय अनुमुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तक सभी को पांच.पांच स्कूल गोद लेना है। उन स्कूलों को एक वर्ष के अंदर गोल्ड सर्टिफिकेशन करना है।
इसी क्रम में सर्व प्रथम कांस्य पदक के लिए नॉमिनेशन किये जाने हेतु विद्यालयों के शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कांस्य सर्टिफिकेशन के लिए होने वाली टेस्ट परीक्षा मे छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालयों के शिक्षकों को सजग हो कर अधिक मेहनत करना होगा।
शिक्षा के स्तर में सुधार हमारा लक्ष्य उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि साहिबगंज में शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु हर प्रखण्ड से 10 मॉडल विद्यालय को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया इन विद्यालयों को प्राइवेट विद्यालय के भांति विकसित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सभी शिक्षक सबसे पहले लेशन प्लान बना लें तथा एक विद्यालय की समय सारणी बनाएंए सभी विद्यालयों के वर्ग शिक्षक को चिन्हित करेंए सभी वर्ग से मॉनिटर चिन्हित करें।
सभी विद्यालयों का लेसन प्लान बनाया बना कर पाठ्यक्रम के अनूरूप पढ़ाएं।तथा इसी अनुसार कोर्स पूरा करें।
उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों के प्रिंसिपल्स को लेसन प्लान से संबंधित प्रशिक्षण भी कराया जाएगा।
उन्होंने कहा हर वद्यालय में मासिक टेस्ट आयोजित की जाए ताकि छात्रों के स्तर में सुधार का मूल्यांकन किया जा सके।
ब्रिज कोर्स का आयोजन
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा जिले में शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष बल दिया जा रहा हैए इसी क्रम में पूर्व में 10 बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम हेतु कॉन्केस्ट 2020 का आयोजन किया गया थाए जो सफल रहा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 9 वीं से 10 वी में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष टेस्ट का आयोजन अगले 20 दिनों के भीतर किया जाएगा जिसमे कमजोर छात्रों को चिन्हित किया जाएगा।
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा पूर्व की भांति ही इन पढ़ाई में कमजोर छात्रों के लिए ’ब्रिज कोर्स का आयोजन किया जाएगा।’
उन्होंने सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों से कहा कि वह कमजोर बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास दें ताकि उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हो सकें।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पूर्व में आयोजित कॉन्केस्ट 2020 की सफलता को देखते हुएए इसका आयोजन किया जाता रहेगा।
उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह अपने विद्यालय पर गर्व करें क्योंकि वह एक पीढ़ी का सुधार ही नही बल्कि देश के शार्वांगीन विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

Share.
Exit mobile version