साहिबगंज : गंगा पुल निर्माण करा रही डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज गंगा नदी में पलट गई है. साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (डीबीएल) का मालवाहक जहाज गंगा किनारे संतुलन खो दी. मिली जानकारी के अनुसार मालवाहक जहाज पर सीमेंट लोड था और बिहार के मनिहारी जा रहा था. ड्राइवर की खोजबीन जारी है. कंस्ट्रक्शन का मैनेजर भानुने कहा कि एक ड्राइवर की खोजबीन जारी है. कुहासा अधिक है, जिससे परेशानी अधिक हो रही है.