JoharLive Team
रांची । सहिया, सहिया साथी, बीटीटी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री संतोष वर्मा ने कहा कि संगठन अपनी सभी मांगों को लेकर 08 नवंबर को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगा।
वर्मा रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि झारखंड प्रांत में आशा संगठन से संबंधित संगठन सहिया साथी बीटीटी कर्मचारी संघ जो कि भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठन प्रदेश में कार्यरत है। हम केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारें से निम्न प्रमुख बिन्दुओं की अखिल भारतीय स्तर पर आशा कर्मचारियों कि झारखंड में सहिया के नाम स जानी जाती है की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र सरकार के स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिन पूरे देश संचालित योजना है। इसके तहत एनएचएम में लगभग दस लाख 22 हजार 265 आशा कर्मचारी जो कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यकताओं की जानकारी देने, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने और आवश्यक सेवाओं के प्रयोग के लिए परामर्श एवं करने तथा को स्वास्थ्य सेवा केन्द्र तक पहुंचाने में मदद करने तथा लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के महत्व को बताने साफ पेयजल तथा शौचालय आदि बनाने में मदद करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य सामान्य रूप से इनके द्वारा किया जाता है। इन कार्यों को करने के एवज में सरकार द्वारा आशा / सहिया कर्मचारियों को कोई मानधन या वेतन नहीं दिया जाता है बल्कि कार्य के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वन के अनुसार अल्प प्रोत्साहन राशि इनसेंटिव का भुगतान किया जाता है।