रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहेबगंज के मंडरों में फॉसिल्स पार्क का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले दुनिया कैसे बनी, इसके बारे में अब शोधकर्ताओं और अन्य को जानने में यह पार्क फायदेमंद होगा. गुमो के फॉसिल्स पार्क में विदेशों से लोग पृथ्वी की उत्पति की न केवल जानकारी लेंगे, बल्कि यह शोध का केंद्र बन पायेगा.
गुमो पार्क के जरिये झारखंड का विश्व पटल पर नाम होगा. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द विशेष रूप से आपके पास आउंगा. उन्होंने गुमो में व्याप्त खनिजों का भी आनेवाले दिनों में पता लगायेंगे. उन्होंने लोगों को कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि संथाल परगना की धरती में इतिहास की कई चीजें विद्यमान हैं. इस पार्क के जरिये अब झारखंड का नाम देश-विदेश में होगा. पारंपरिक तरीके से सीएम का हुआ स्वागत. राज्य में इतना बड़ा खजाना है. इसकी जानकारी हमें भी नहीं थी. यह क्षेत्र न जाने किन कारणों से अलग-थलग रहा है. बिहार से जुड़ा हुआ है.
यहां की सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की जायेंगी. वे जल्द भंडरों में आकर फॉसिल्स पार्क का भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लेंगे. फॉसिल की संरचना, जीवाश्म को देखने और अन्य को देखने-समझने के लिए राज्य वासियों का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम अगली बार जब आयेंगे, तब और आपके साथ समय बिताएंगे. कार्यक्रम में सांसद विजय हांसदा विशेष रूप से मौजूद थे.