मुंबई: सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय का मंगलवार को कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया. बिजनेस दिग्गज का निधन एक युग के अंत का प्रतीक है, जिसमें बिजनेस जगत और सहारा समूह में उनके योगदान ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर यूपी के लखनऊ में बुधवार (15 नवंबर) को लाया जाएगा.

बता दें कि सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल में हुई थी. इसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई यूपी के गोरखपुर में की थी. रॉय ने सहारा इंडिया परिवार की स्थापना साल 1978 में की थी.

Share.
Exit mobile version