लखनऊ : सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार आज लखनऊ से किया जाएगा. बधवार को उनका शव मुंबई से लखनऊ के गोमती नगर में स्थित उनके विला सहारा शहर पहुंचा था, जहां अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे. यहां जो भी लोग पहुंच रहे थे, उन्हें आईडी कार्ड के साथ अंतिम दर्शन के लिए अंदर जाने दिया गया.
सोशल मीडिया पर याद किए गए सहाराश्री
सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बाद सोशल मीडिया पर सभी वर्ग के लोगों ने उन्हें याद किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन अत्यंत दुखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिवारीजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दें.
बता दें कि दो दिन पहले सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का मुंबई के अस्पताल में निधन हुआ था. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. चार्टर प्लेन के जरिये उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर शाम 4.10 बजे लाया गया. शव को परिजन काफिले के साथ गोमतीनगर स्थित सहारा शहर उनके आवास पर पहुंचे. यहां भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच लोगों ने अंतिम दर्शन किए.
इसे भी पढ़ें: ठगी को लेकर सचेत रहें विद्यार्थी, आयोग ने दी सलाह