JoharLive Team
रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बीते 7 जनवरी को हुए सड़क दुर्घटना में घायल लड़की नमिता महली की इलाज से पीछे हटने पर परिजन समेत स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। शुक्रवार की सुबह सहजानंद चौक पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अचानक पुलिस की बैरियर और बांस लगाकर आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया।
आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। आने-जाने वाले वाहन सवार लोगों के साथ हाथापाई भी की। सूचना मिलने के बाद हटिया एएसपी विनीत कुमार, अरगोड़ा इंस्पेक्टर विनोद कुमार समेत पीसीआर व थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, मगर कोई मानने को तैयार नहीं हुए।
इसके बाद हटिया एएसपी विनीत समझाने पहुंचे, तो आक्रोशित स्थानीय लोगों ने धक्का-मुक्की कर दी। इसके बाद अरगोड़ा इंस्पेक्टर विनोद कुमार समेत अन्य फोर्स ने एएसपी को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला। फिर आसपास के थाना प्रभारी को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। सूचना पर डोरंडा, जगन्नाथपुर, कोतवाली, सुखदेवनगर थाना के इंस्पेक्टर व फोर्स मौके पर पहुंची। फिर घंटों समझाने के बाद मामला शांत हुआ और करीब 10.25 बजे सड़क जाम को हटाया गया।
- स्कूल व ऑफिस जाने वाले को हुई परेशानी
सुबह-सुबह अचानक सड़क जाम होने के बाद कई स्कूल की बस फंस गयी। कई घंटों तक बस में बच्चे बैठे रहे। मगर, जाम समाप्त नही होने पर दूसरी बस से बच्चो को स्कूल भेजा गया। वहीं दूसरी ओर ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑफिस जाने वाले लोग दूसरे मार्ग से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे।
- क्या है मामला
अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 7 जनवरी को सड़क दुर्घटना में नमिता महली घायल हो गयी थी। पुलिस ने घटना के बाद कार को थाना में जब्त किया था। वहीं घायल नमिता को इलाज के लिए जगरनाथ अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज से पूर्व कार चालक ने पूरा इलाज कराने का भरोसा दिया था। वहीं, इलाज का पैसा नहीं देने पर शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया था।