रांची। कोरोना काल खत्म होने के 2 वर्ष बाद इस बार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर हर जगह तैयारी चल रही है। एक तरफ जहां बड़े पूजा समिति पंडाल, लाइट और साफ-सफाई को लेकर सजग है। वहीं, दूसरी तरफ रांची पुलिस युवतियों, महिलाओं की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता में रखी है। दुर्गा पूजा में मनचले युवकों की इस बार खैर नहीं है। भीड़ का फायदा उठाकर युवतियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी करते पकड़े जाने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में करीब 3500 सुरक्षबलों की तैनाती की गयी है। जिसमें आईआरबी- 1, जैप – 5, जैप -2, रैप की दो कंपनी समेत अन्य पुलिस बल शामिल है।
इधर, एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर शक्ति कमांडो को विशेष तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा बड़े-बड़े पूजा पंडालों में ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी।

संवेदनशील जगहों पर सादे लिवास में तैनात है पुलिस जवान
एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर हर स्तर पर रांची पुलिस तैयारी कर चुकी है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए रांची पुलिस की विशेष टीम बनी हुई है। संवेदनशील जगहों पर रांची पुलिस की टीम सादे लिवास में तैनात होगी। वहीं, थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी को भी लगातार गश्त लगाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाके में आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच चल रही है।

Share.
Exit mobile version