बोकारो: सीसीएल ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हुआ. इस दौरान ढ़ोरी जीएम एमके अग्रवाल ने महाप्रबंधक कार्यालय में झंडोत्तोलन कर कोल इंडिया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है. एक कर्मी पर पूरे परिवार का भविष्य जुड़ा रहता है. इसलिए वे काम के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें, तभी हम उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह को अपना पर्व समझें. सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम हम लोगों को पूरे साल तक सुरक्षा के साथ काम करने की ऊर्जा देती है. उन्होंने बताया कि पिछले साल से एक भी बड़ी दुर्घटना नही घटी है. सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करें. उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन ढोरी क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: वंदना दादेल 16 से अवकाश पर, अजय सिंह को कैबिनेट सचिव का अतिरिक्त प्रभार