रांची : रांची नगर निगम शहर में सफाई को लेकर मेकेनाइज्ड तरीके अपना रहा है. जिससे कि मैनपावर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो सके. वहीं काम में जुटे सफाई कर्मी और वर्कर्स को होने वाले खतरे को भी कम किया जा सके. इसी के तहत रांची नगर निगम केंद्र सरकार की “नमस्ते स्कीम” के तहत सफाई मित्रों की ट्रेनिंग करा रहा है. वहीं सफाई मित्रों को हाईटेक बनाया जा रहा है. इससे सफाई मित्र सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई मैनुअल तरीके से नहीं करेंगे. वहीं तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपना काम करेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार के नमस्ते स्कीम के अंतर्गत नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएसकेएफडीसी) द्वारा सीवर और सेप्टिक टैंक की जोखिम भरी सफाई के रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है.

एक्ट के तहत करने है सेफ्टी के इंतजाम

मैनुअल स्कैवेंजिंग अधिनियम 2013 के तहत काम के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. सेप्टिक टैंक और सीवर की सफाई के दौरान सफाई मित्र या वर्कर को मास्क, किट, ग्लव्स, यूनिफॉर्म जैसे उचित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि वे अपना काम बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे. साथ ही नए-नए तरीकों से मैनुअल प्रवेश को रोकते हुए टेक्नोलॉजी के साथ यह कार्य करेंगे. जिससे कि नुकसान का खतरा कम होगा.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय शांति समिति के नाम से लगे होर्डिंग शहर से हटाया जाए : सचिव

 

Share.
Exit mobile version