अयोध्या : अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है. आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. पीएम मोदी मंदिर के उत्तरी गेट पर पहुंचे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया.
जब जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा होता है तो उसकी खुशी को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहीं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख अपने आंसू नहीं रोक पाई और दोनों नेता गले लगकर खूब रोईं. दोनों की तस्वीरें सामने आईं हैं.
Ayodhya, Uttar Pradesh | BJP leader Uma Bharti and Sadhvi Rithambara hug each other ahead of Ram Temple Pran Pratishtha ceremony today pic.twitter.com/zfFjPJoVbh
— ANI (@ANI) January 22, 2024
मूर्तिकार बोले- मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं
राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा ने कहा कि “मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं.”