लोहरदगा: भाजपा के पूर्व विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सधनू भगत का निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बुधवार को छाती में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से लोहरदगा और राज्यभर में शोक का माहौल है.
पूर्व मंत्री सधनू भगत ने 1995 में लोहरदगा विधानसभा से भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव जीतकर विधायक का पद संभाला था. इसके बाद उन्होंने लगातार दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की और 2005 तक लोहरदगा के विधायक रहे. इस दौरान, राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सरकार में उन्हें सड़क परिवहन मंत्री के रूप में भी कार्य करने का अवसर मिला. बता दें कि सधनू भगत का राजनीतिक सफर शुरुआत में झारखंड आंदोलन से जुड़ा था. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और पार्टी में केंद्रीय सचिव के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियां निभाई. भगत ने शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा के साथ मिलकर झारखंड की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
उनके निधन पर राज्य के वित मंत्री और लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेश्वर उरांव ने गहरा शोक व्यक्त किया. वे सधनू भगत के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और दुःख की इस घड़ी में अपना समर्थन व्यक्त किया. सधनू भगत का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक आवास पर किया जाएगा, जिसमें राज्य के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे.
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.