हजारीबाग : गैरमजरूआ खास, आम, नदी,नाला, पहाड़ का अतिक्रमण कर उसे खरीद-बिक्री करने की तैयारी है. ऐसी ही चिन्हित जमीनों को लेकर सीएम को लिखित शिकायत की गई है. साथ ही बताया गया है कि चानो में जियाडा की जमीन 35 एकड़ पर रोक लगी थी.
इस जमीन को पुन: 200 करोड़ में भूमाफिया बेचने की तैयारी कर रहे है. वहीं बिक्री चहारदीवारी के बाद गेट लगाने का काम जोरों पर चल रहा है. इसी प्रकार मौजा मोरांगी खाता 61 जीएम खास का जंगल का प्लाट नम्बर 1 रकवा 42 एकड़ 80 डिसमील भूमि पूर्वी वन प्रमंडल कार्यालय हजारीबाग की वन भूमि भी है. इसका जमाबंदी वर्तमान में नए राजस्व उप निरीक्षक आने के बाद रजिस्ट्रार 2 में कैसे चढ़ गया? और तो और भूमि 250 करोड़ में बिक्री को है. इस मामले में सीओ और डीएफओ ने मौन साध लिया है. वहीं मोरांगी में प्लाट 705 तलाब भरकर अतिक्रमण के बाद अब जंगल जमीन प्लाट 1 को भी प्लाटिंग हो गया और चौंकाने वाली बात यह है कि सीओ कार्यालय सदर हजारीबाग ने जमाबंदी भी खोल दिया है. मोरांगी निवासी सतीश नारायण दास ने सीएम झारखंड सरकार को आवेदन देकर दोषियो पर कार्रवाई की मांग की है.
इसके अलावा सदर अंचल में अवैध तरीके से रजिस्टर 2 में नाम चढ़ाने का मामला भी सतीश नारायण दास ने अपने आवेदन में लिखा है. साथ ही सरकार से नम्रता पूर्वक पूछा है कि आखिर किसकी सह पर ये काम हो रहा है.