देवघर: जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. 23 ब्लड सैंपल की जांच में पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है. सदर अस्पताल का टेक्नीशियन भी डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. सदर अस्पताल की आईसीयू में इलाज चल रहा है. टेक्नीशियन का प्लेटलेट्स घटकर 23 हजार हो गया है. उक्त टेक्नीशियन सदर अस्पताल की पैथोलॉजी में तैनात है और खुद डेंगू समेत अन्य पैथोलॉजिकल जांच का जिम्मा उसी के पास है. उसके डेंगू पॉजिटिव हो जाने से पैथोलॉजी में जांच भी प्रभावित हो रही है. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मनीष शेखर ने बताया कि पांच संक्रमितों में चार देवघर जिले के और एक बिहार के बांका जिला का रहने वाला है. शहर के हदहदिया पुल, वीआईपी चौक, मोहनपुर के मेदनीडीह और जसीडीह इलाके में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है.