Joharlive Team
कहा मतदाता भाजपा सरकार और मेरे विकास कार्यों का करें मूल्यांकन, फिर दें दोबारा मौका- मनीष
हजारीबाग : सदर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमदाग प्रखंड के एक दर्जन गांव का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में आगामी 12 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में ईवीएम के क्रम संख्या 3 में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया। भाजपा प्रत्याशी श्री जायसवाल ने अहले सुबह अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत बानादाग से की। तत्पश्चात बानादाग चेकपोस्ट, पसई, कृष्णानगर, मसरातू, महुडर, रेवाली, कूद, सिरसी, खपरियावां, बनहा और नवादा का दौरा किया। खेती बारी का समय होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी श्री जायसवाल को सुनने बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। उनके विकास कार्यों का ही नतीजा है कि लोग उनके स्वागत को लालाहित रहते हैं और गांव में पहुंचते ही फूल मालाओं से लाद देते हैं ।
मौके पर सदर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि मतदाता पहले विगत 5 वर्षों में झारखंड में भाजपा की सरकार में हुए विकास कार्यों और मेरे 5 वर्षों के कार्यकाल का ईमानदारी से आकलन व मूल्यांकन करें तत्पश्चात मतदान करें। अगर आपके मूल्यांकन में भाजपा और मैं खरा उतरूं तो दोबारा प्रचंड बहुमत से जिताकर रांची भेजें। मैंने विकास किया है और भविष्य में भी विकास के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हूं ।
मौके पर विशेष रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि हुलास कुशवाहा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साव, किसान मोर्चा अध्यक्ष कमल साव, महिला मोर्चा अध्यक्ष वीना देवी, कटकमदाग मुखिया आशीष कुमार गुप्ता, खपरियावां मुखिया मंजू मिश्रा, समाजसेवी हरिश श्रीवास्तव, रामकिशोर सावंत, अरुण राणा, रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष पिकु यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे । सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।