Latehar : जमीन के लफड़े को लेकर हुए मारधाड़ और खून-खराबा मामले में पुलिस ने एक संदेही गुनहगार सागर शर्मा को धर दबोचा है। उसके पास से पुलिस ने एक कार और हथियार जब्त किया है। वहीं, उसकी निशानदेही पर अन्य हथियार और गोलियां बरामद की गयी। इल्जाम है कि जमीन के लफड़े में सागर ने अपने पिता रमेश शर्मा के साथ मिलकर सदाकत अंसारी के ऊपर जानलेवा हमला किया। दोनों ने मिलकर सदाकत अंसारी पर छुरा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया और फिर फायरिंग भी की। इस काम में सागर की मां मूर्ती देवी ने भी भरपूर साथ दिया। इस बात का खुलासा आज लातेहार के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने मीडिया के सामने किया।
पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि बीते सोमवार को इंफॉर्मेशन मिली कि करीब साढ़े नौ बजे डुरुआ गांव के घोड़ा करम में एक विवादित जमीन को लेकर लफड़ा हो गया है। छुरा-टांगी से लेकर फायरिंग तक हो गयी है। इस कांड में सदाकत अंसारी बेतरह जख्मी हो गया है। मिले इंफॉर्मेशन पर लातेहार SDPO की देखरेख में टीम गठित की गयी और आगे का टास्क दिया गया। गठित टीम हरकत में आयी और संदेही गुनहगार सागर शर्मा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वह अपनी कार से भाग रहा था। पुलिस ने उसे बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ पिकेट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक एयरगन, नाइन एमएम कैलिबर का एक देशी पिस्तौल व पांच गोलियां, 7.65 एमएम कैलिबर का एक देशी पिस्तौल व पांच गोलियां, पांच पीस पिस्टल का मैगजीन, नीले रंग की हुंडई कार और दो मोबाइल फोन बरामद किया। SP ने बताया कि कांड में शामिल संदेही गुनहगार रमेश शर्मा और उनकी पत्नी मूर्ति देवी फरार हैं। दोनों को अरेस्ट करने के वास्ते छापेमारी की जा रही है।
जमीन के चलते सदाकत पर हुआ था वार, बेटा धराया, मां-बाप को खोज रही पुलिस… लातेहार SP कुमार गौरव क्या बोले… देखें pic.twitter.com/qnin5hPhp8
— Johar Live (@joharliveonweb) January 21, 2025
Also Read: ट्रंप के प्रेसिडेंट बनते ही WHO से बाहर हुआ अमेरिका, बाइडेन सरकार के 78 फैसले रद्द