Joharlive Team
रांची। नक्सली संगठन आये दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से चूकते नहीं आ रहे है। कभी रात के अंधेरे में, तो कभी दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर निकल जाते है। बीते रात चाईबासा में नक्सलियों बौखलाहट में बड़ी घटना का अंजाम दिया है। नक्सलियों का यह बौखलाहट सैक मेंबर अनमोल दा के आईईडी ब्लास्ट में मारे जाने से है। नक्सलियों ने चाइबासा के बरकेला में वन विभाग के कार्यालय को विस्फोट कर उड़ाया है। वहीं, आवासीय परिसर को भी विस्फोट कर उड़ाया। इसके बावजूद उनका मकसद पूरा नहीं हुआ, तो परिसर में खड़ी वाहनो में भी आगजनी की। रात में मामले की जानकारी पुलिस को मिल चुकी थी।मगर, सुबह पुलिस मौके पर फ़ोर्स के साथ पहुंची है। हालांकि, नक्सली संगठन घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की तरफ निकल गए है।
- नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर फॉरेस्ट रेंज ऑफिस हटाने को कहा
नक्सलियों ने कई जगह पोस्टर चिपकाकर जंगल क्षेत्र में जनता को बेदखल कर स्थापित किए गए फॉरेस्ट रेंज ऑफिस को हटाने को कहा। नक्सलियों ने पोस्टर में कहा है कि जल जंगल और पहाड़ पर जनता का अधिकार है। यदि इस पर कोई कब्जा करता है तो दीर्घ कालीन युद्ध भी चलेगा। पोस्टर को चिपका कर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों ने ब्लास्ट कर वन विभाग की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले इस क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट होने की वजह से इनके एक नक्सली साथी की मौत हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए भाकपा माओवादियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। बरकेला और कूईड़ा जैसे क्षेत्रों में नक्सली आए दिन अपनी मौजूदगी का अहसास इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर कराते रहते हैं