रांची। जागरूकता की कमी के कारण लगातार महिलाएं डायन बिसाही का शिकार हो रही है। डायन प्रथा कोई नया मामला नहीं है और इस कुप्रथा के चक्कर में कई महिलाएं अपनी जान से हाथ धो बैठी हैं। वहीं, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फुलो लक्ष्मी डुंगरी टोला गांव में देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।
इससे पहले आरोपी के पिता की मौत हो गई थी। आरोपी को संदेह था कि उसकी भाभी जादू-टोना करती है। भाभी ने ही उसके पिता की जान ले ली है. उधर, सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, पिता की मौत के बाद आरोपी बाबु हांसदा ने डायन बिसाही के संदेह में आकर भाभी मरांग कुड़ी टुडू को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। मृतका की बड़ी बेटी ने बताया कि दादा भरत हांसदा पिछले 2 साल से बीमार थे। शनिवार (27 मई) की शाम को उसके दादा भरत हांसदा की मौत बीमारी से हुई थी।