धनबाद : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर देश के लोग काफी उत्साहित हैं और रामराज की कल्पना ने साथ अपना भागीदारी निभाना चाहते है. गांधी जेपी सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा सबरी दल का गठन किया गया है, जो धनबाद से 22 दिसंबर 2023 को प्रस्थान करेगी और एक महीने की पैदल यात्रा कर 22 दिसंबर 2024 को पंहुचकार राम लला को बैर का भोग लगाएंगे.

गांधी-जेपी सेवाश्रम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने साझा किया जानकारी

ट्रस्ट के लोगो ने कहा कि 11 दिसंबर को सबरी दल का गठन किया गया है. जो धनबाद  से निकलेगा और पूरे 1 महीने पैदल यात्रा कर 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन के मौके पर अयोध्या पहुंच कर भगवान राम को बैर का भोग लगाएगा. 184 कोस की पैदल यात्रा की जायेगी प्रति दिन 14 से 16 किलोमीटर की यात्रा की जायेगी. इस दौरान रास्ते में कहीं भी स्कूल, गांव, समुदायिक भवन, मंदिर या टेंट लगाकर रात बियातेंगे.

यात्रा का मुख्य उद्देश्य होगा भगवान राम के जैसा देश में राम राज हो, जिस तरह से राम बिना जात पात देखे सबरी के जूठे बैर खाए, केवट के नाव में चढ़े उसी तरह जात पर ऊंच नीच का भेद खत्म हो, साथ ही देश में आज भी बच्चे भीख मांगते है उसे पूरी तरह से समाप्त किया जाय.

इसे भी पढ़ें: कहर बरपाने लगी सर्दी : चतरा सबसे ठंडा, न्यूनतम पारा पहुचा 7.4 डिग्री, अभी और बढ़ेगी कनकनी

Share.
Exit mobile version