नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और उनकी बेटी सुरन्या अय्यर को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने घर खाली करने का नोटिस दिया है. बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने 22 जनवरी को हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की निंदा करते हुए फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि वह इसके विरोध में 3 दिन का व्रत रखेंगी. RWA ने इस मामले में उनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा कि उन्हे ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे की शांति भंग हो सकती है. ऐसी बातें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती हैं. नोटिस में कहा गया है कि उन्हे अपने दिल्ली के जंगपुरा स्थित घर खाली करना होगा.
वहीं इसपर सुरन्या अय्यर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिस सोसाइटी में उनका घर है वह वहां नहीं रहती हैं. बता दें कि रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सुरन्या अय्यर के राम मंदिर वाले बयान पर नोटिस जारी करते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था.
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बोले एमके स्टालिन, राजनीतिक दुश्मनी निकाल रही भाजपा