Joharlive Team
हजारीबाग। जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। गेहूं के खेत में महिला का शव बरामद किया गया. महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अपने कब्जे मे ले लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह को जब ग्रामीण महिलाएं शौच के लिए खेत में पहुंची तो शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस इस मामले में मीडिया से किसी भी बिंदु पर बात करने से इनकार कर दिया है।
एनएच दो होने के कारण लाखों गाड़ियां इस सड़क मार्ग से गुजरती है। संभावना व्यक्त कि जा रही है कि किसी ने महिला को टारगेट कर उसकी धारधार औजार से गला रेत कर हत्या की होगी और उसके शव को खेत में फेंककर भाग गया होगा।