Ranchi : रांची विवि प्रशासन ने वर्ष 2025 परीक्षा कैंलेंडर के साथ साथ एकेडमिक कैलेंडर भी तैयार कर लिया है. इसकी स्वीकृति के लिए विवि प्रशासन ने राजभवन को भेज दिया है. परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक बीए/बीएससी/बीकॉम रेगेलुर/वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर चार (सत्र 2022-26) की परीक्षा मार्च 2025 के पहले हफ्ते में होगी. वहीं सेमेस्टर दो (सत्र 2023-27) की परीक्षा फरवरी के तीसरे हफ्ते में होगी.
बता दें कि रांची विवि के सेमेस्टर एक (सत्र 2024-28) की परीक्षा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होगी. सेमेस्टर पांच (सत्र 2022-26) की परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में, सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-27) की परीक्षा सितंबर के तीसरे हफ्ते में और सेमेस्टर दो (सत्र 2024-28) की परीक्षा अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होगी. एमए/एमएससी/एमकॉम रेगुलर/ वोकेशनल की सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-25) की परीक्षा फरवरी के चौथे हफ्ते में, सेमेस्टर एक (सत्र 2024-26) की परीक्षा मार्च के चौथे हफ्ते में, सेमेस्टर चार (सत्र 2023-25) की परीक्षा मई के चौथे हफ्ते में होगी.
इसके अलावा सेमेस्टर दो (सत्र 2024-27) की परीक्षा अगस्त के चौथे हफ्ते में होगी. एमएड सेमेस्टर एक (सत्र 2024- 26) की परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते में, सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-25) की परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते में होगी. वहीं सेमेस्टर दो (सत्र 2024-26) की परीक्षा जून के दूसरे हफ्ते और सेमेस्टर चार (सत्र 2023-25) की परीक्षा जून के दूसरे हफ्ते में होगी.
Also Read: रांची के दबंग रिटायर्ड DSP जानकी राम का निधन
Also Read: ट्रंप के प्रेसिडेंट बनते ही WHO से बाहर हुआ अमेरिका, बाइडेन सरकार के 78 फैसले रद्द
Also Read: रांची में मिला 50 लाख का अवैध विदेश शराब… जानें कहां
Also Read: BCCL का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Also Read: झारखंड के सभी जिलों में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाये : मंत्री चमरा लिंडा