रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. हाथी ग्रामीण इलाके के साथ शहरी क्षेत्र में भी उत्पात मचा रहे हैं. अक्सर यहां जगंली हाथी फसलों को रौंद देते हैं और कई बार मकानों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. ताजा मामले में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने कुसुमडीह जंगल में एक जंगली हाथी ने बच्चे को कुचल कर मार दिया. जिसके बाद विधायक ममता देवी मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
जानकारी के अनुसार, गोला वन क्षेत्र के कुसुमडीह जंगल में 10 वर्षीय रोशन कुमार महतो और उसकी मां जंगल में लकड़ी चुनने के लिए गए थे. इसी दौरान एक जंगली हाथी ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और रौंद कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस और वन विभाग की टीम स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे के साथ उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि रजरप्पा और गोला इलाके में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों के झुंड तांडव मचा रहे हैं. उन्होंने कई किसानों के फसल नष्ट कर दिए और मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग की ओर से हाथियों को ग्रामीण इलाके से दूर रखने के लिए अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है.
वहीं, मामले की जानकारी जैसे ही रामगढ़ विधायक को मिली वे भी घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया बुझा कर शांत कराया. उन्होंने वन विभाग और जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्र से सटे इलाकों में गश्त तेज की जाए और हाथियों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए जल्द प्रयास किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो. ममता देवी ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये सहायता के तौर पर दिया.