रांची : ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन ने सभी जिलों के डीडीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सचिव ने सभी डीडीसी को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को कार्य योजना बनाकर समय पर पूरा करायें. कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है. कहा कि मनरेगा से जुड़ी योजनाओं की पूरी तरह से निगरानी की जाये, ताकि वह धरातल पर दिखाई दे. इसके लिए विशेष ख्याल रखें कि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हों.
संतोषजनक कार्य करने वाले लाभुकों को अबुआ आवास की दूसरी किस्त दें
समीक्षा के दौरान सचिव को जानकारी दी गई कि अबुआ आवास योजना के तहत पहले चरण में स्वीकृत किए गए 2 लाख आवास निर्माण को पहली किस्त की राशि जारी कर दी गयी है. सचिव ने आवास निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि लाभुकों की चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाये. जिन्हें अबुआ आवास आवंटित हो चुका है और उनके पहला चरण का कार्य संतोषजनक है, तो उन्हें दूसरी क़िस्त की राशि जारी करें.
मनरेगा आयुक्त ने एबीपीएस की कमजोर प्रगति पर जताई नाराजगी
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने पदाधिकारियों को वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की पूर्णता में तेजी लाने का निर्देश दिया. निर्धारित समय सीमा में स्थानीय श्रमिकों द्वारा निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों और उससे संबंधित महिलाओं को सक्रिय कर बिरसा हरित ग्राम योजना से जोड़ें. मनरेगा आयुक्त ने ABPS (आधार बेस्ट पेमेंट) की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जतायी और कहा कि तय लक्ष्य के अनुसार सुधार लाया जाए.