जामताड़ा : विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास के समक्ष सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने 61 से अधिक विकास योजना का आनलाइन शिलान्यास किया. मंत्री डॉक्टर इरफान ने रांची से इन सभी योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास किया. समारोह में मुख्य अतिथि उनके पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, उपायुक्त कुमुद सहाय सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ग्रामीण के साथ जुड़ी रही है. मैंने अपने कार्यकाल में भी ग्रामीण समस्याओं को लेकर विशेष ध्यान दिया था. आज खुशी है कि डॉक्टर इरफान भी यहां के गरीब, मजलूम और जरूरतमंद लोगों के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. वहीं इस दौरान उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं में सड़क निर्माण, जोरिया में पुल निर्माण शामिल हैं. सुगम परिवहन हेतु सड़क होना बहुत जरूरी है और पुल इसमें कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करते हैं. उल्लेखनीय है कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के तहत करीब 4850 लाख, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के तहत करीब 1156.210 लाख, एनआरआईपी के तहत करीब 544 लाख, पथ निर्माण के तहत करीब 81.88 लाख सहित अन्य योजना शामिल हैं. इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, कनीय अभियंता एवं अन्य मौजूद रहे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.