पाकुड़ : पाकुड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाली आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही मंत्री ने सेविकाओं के बीच कीट का वितरण किया. मंत्री ने बीडीओ, सीओ सहित कर्मियों के रहने के लिए राज्य योजना मध्य अंतर्गत आवास निर्माण तथा परिसर विकास एवं विधिक कार्य का शिलान्यास प्रखंड कार्यालय परिसर में किया.

मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के बीच किचन सेट सहित कीट का भी वितरण किया. बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना मद अंतर्गत 5 करोड़ 92.64 लाख की लागत से आवास निर्माण तथा परिसर विकास एवं विधिक कार्य किया जाएगा. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास और कल्याणकारी योजना को गति देने का कार्य कर रही है. एक और जहां आमजनों का सरकार ख्याल रख रही है तो वहीं जनता की सेवा में डटे अधिकारियों को भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रखंड कार्यालय परिसर में आवास निर्माण होने से निश्चित ही अधिकारियों को काफी सुविधा होगी. मौके पर उपस्थित लोगों को उन्होंने अबुआ आवास योजना की के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार वैसे लाभुक जिनके घर नहीं है उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है लेकिन आप लोगों से भी मैं यह कहना चाहता हूं कि अबुआ आवास योजना के जो हकदार है उन्हें आवास मिले इसका प्रयास सभी को करना चाहिए. मौके पर उन्होंने अन्य कई योजनाओं पर भी प्रकाश डाला.

इसे भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप और तेलंगाना सरकार के बीच हुआ 12 हजार 400 करोड़ रुपये का करार   

Share.
Exit mobile version