पाकुड : राज्य ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शहर के छठ घाटों और तालाब का निरीक्षण किया. छठ घाटों के लेकर अबतक की गई साफ-सफाई सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान कालीभाषण पोखर, तीन बगला पोखर, ठुकुर बाडी तालाब में सुविधा दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया.
मौके पर मंत्री ने नगर परिषद के प्रशासक राजकमल मिश्रा के सिटी मैनेजर को साफ-सफाई व्यवस्था लाइट सड़क दुरुस्त करने को कहा. श्रद्धालुओं और छठव्रतियों की जरूरतों के हिसाब से सारे इंतजाम करने का निर्देश दिया. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, सभी विभाग के आला अधिकारी नगर परिषद कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: पीएम के झारखंड दौरे को लेकर नगर निगम अलर्ट, 24 घंटे होगी सफाई, नो वेंडिंग जोन से हटेंगी दुकानें