रांची : टेंडर कमीशन मामले में गिरफ्तार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को आज पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया. ईडी ने पूछताछ की जरूरत बताई और 14 दिनों के रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों के रिमांड की ही स्वीकृति दी है. रिमांड की अवधि कल से शुरू होगी.
मालूम हो कि मंत्री आलमगीर आलम को छह घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद मेडिकल जांच करायी गयी और फिर उन्हें रात में ईडी दफ्तर में रखा गया. सुबह फिर मेडिकल टीम ईडी दफ्तर पहुंची और उनके स्वास्थ्य की जांच की. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया. अब ईडी की ओर से उन्हें रिमांड पर लेने को लेकर कोर्ट में कई दलीलें पेश की जा रही हैं. आलमगीर आलम के वकील रिमांड का विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ईडी ने 12 मई को मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ नगद मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर आलमगीर के आप्त सचिव संजीव लाल समेत छह लोगों के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के नौकर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ बरामद किये थे. इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पांच मई की देर रात को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.