पाकुड़ : पाकुड़ प्रखंड स्थित चांचकी में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने जूट क्रय केंद्र खोलने हेतु स्थल निरीक्षण किया गया. मौके पर जूट के किसान का पंजीकरण कार्ड वितरण किया गया. विगत 20 फरवरी को राष्ट्रीय जूट महोत्सव के अवसर पर चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत किए गए समझौता के अनुसार 30 क्विंटल बीज मंत्री ने 40 गांव के किसानों के बीच वितरण किया था.
कार्यक्रम के दौरान आलमगीर आलम ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड में जूट रोजगार से ज्यादा से ज़्यादा ग्रामीण एवं सखी मंडल को जुड़कर आत्मनिर्भर बनना है. सदर प्रखंड के 40 गांव से 5 हजार किसानों का चयन किया गया है, पंजीकरण करने के लिए झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास जूट एमएसपी खरीद के लिए किसानों को पंजीकरण कराना जरूरी है. इसके लिए मुखिया, जेएसएलपीएस कर्मी, जूट मित्र के यहां फार्म उपलब्ध हैं. उसे भरकर बैंक से वेरीफाई करने के बाद ही कार्ड बन पाएगा. जूटएमएस पी खरीद के लिए पासबुक बन पाएगा और सभी किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है. जूट एमएसपी खरीद के लिए पासबुक बनाने के बाद ही जूट बेच पाएंगे. जूट से जुड़े किसानों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक पहल किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि आज का समय वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का है और ऐसे में हमारे क्षेत्र के जूट से जुड़े किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर सके. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रशिक्षित करने से पूर्व जेएसएलपीएस द्वारा दो दिवसीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है, ताकि मास्टर ट्रेनर किसानों को प्रशिक्षित कर सके और यहां के किसान वैज्ञानिक पद्धति से जूट की खेती कर सकें. किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए जूट के किसानों का पंजीकरण कार्ड वितरण किया गया. किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सके इसको लेकर उन्हें ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि ऋण राशि से वे अपने लिए कोई रोजगार कर सकें. यहां के किसान इस अवसर का लाभ उठाएं और जूट की खेती कर आत्मनिर्भर बने.
मौके पर मौजूद उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को हर संभव मदद देने को तत्पर है और आनेवाले दिनों में जूट से जुड़े किसानों को कई प्रकार के तकनीकी ज्ञान भी उपलब्ध कराए जाएंगे. मंच का संचालन पाकुड सदर के बीपीएम फैज आलम ने की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० शफीक आलम, डीपीएम प्रवीण मिश्रा, जुट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ब्रहमपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र कुमार, जीसीआई की सहायक प्रबंधक संचालक के सह विपणन पुरुषोत्तम हरि, डीपीसी मैनेजर सलिल मंडल, मुखिया, जेएसएलपीएस के कर्मी, पीआरडी टीम एवं किसान उपस्थित थे.