रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 2000 सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने की स्वीकृति मिल गई है. जिससे कि ग्रामीण इलाके रात में भी जगमग रहेंगे. ये बातें रविवार को रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कही. उन्होंने कहा कि यह योजना 6 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी, जिसमें प्रत्येक लाइट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये होगी. लाइट्स 15 फीट की ऊंचाई पर लगाई जाएंगी और प्रत्येक में 30 वाट के 6 लाइट होंगे. सोलर एनर्जी से चार्ज होकर शाम को अपने आप जलेंगे. संजय सेठ ने कहा कि यह प्रयास गांवों में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. इन लाइट्स को सरना स्थल, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा. जिससे कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों को राहत मिलेगी.

झारखंड के लोगों का दमन कर रही सरकार

केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार व्यावहारिक हो गई है और झारखंडवासियों का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दमन कर रही है. उन्होंने राजधानी रांची में बढ़ती छिनतई की घटनाओं पर भी चिंता जताई और कहा कि सरकार और प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. वहीं इंटरनेट बंद करने के मामले में सेठ ने इसे अघोषित आपातकाल की स्थिति करार दिया और कहा कि इसका उद्देश्य जेएसएससी परीक्षा में फैले भ्रष्टाचार को छुपाना था. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकार की हर नाकामी का जवाब जनता देगी.

Share.
Exit mobile version