नई दिल्ली : शेयर बाजार में जारी गिरावट ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.23 पर आ गया. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय रिज़र्व बैंक इसके लिए आवश्यक कदम उठाएगा. गिरावट का कारण विदेशी बाजार में डॉलर का मजबूत होना तथा स्थानीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट था. डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है, इसके अनुसार ग्रीनबैक गुरुवार को 0.20 प्रतिशत बढ़कर 106.75 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 89.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी

लगातार 6 दिन से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. आज सेंसेक्स 478.55 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 63,570.51 पर आ गया, जबकि निफ्टी 152.15 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 18,970 पर आ गया. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.

इसे भी पढ़ें: भारत के 8 पूर्व नेवी अफसरों को कतर में मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का आया बयान, जानें क्या कहा

Share.
Exit mobile version