नई दिल्ली : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 82.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले बाजार प्रतिभागियों ने सतर्कता बरती. बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार के कारण भारतीय रुपये में मामूली गिरावट आई. हालांकि, सकारात्मक घरेलू बाजारों और पिछले तीन सत्रों में निरंतर विदेशी कोषों के प्रवाह ने रुपये को निचले स्तर पर समर्थन दिया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.74 प्रति डॉलर पर खुला. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.85 रह गया.

इसे भी पढ़ें: स्वांग हवाई अड्डा में बननेवाले इको पार्क को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, 14 को देंगे धरना

Share.
Exit mobile version