बच्चा चोरी का झूठा खबर चलाना व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन को पड़ा मंहगा, ग्रुप के दो एडमिन पुलिस हिरासत में, पढ़ें पूरी खबरें …

JoharLive Team

रांची। व्हाट्सएप्प ग्रुप में बच्चा चोरी की झूठी खबर चालान एडमिन का काफी महंगा साबित हुआ है। रांची पुलिस की टीम एडमिन समेत एक अन्य आदमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर हुई है। फिललाल दोनों को रांची पुलिस की टीम गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार धुर्वा इलाके में एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक ग्रुप के एडमिन खुद पूछ रहा है कौन चुराकर ले जा रहा था। बच्चा जो एडमिन पूछ रहा था वही बोल रहा है।

वीडियो की जांच में पूरा मामला झूठा आया है सामने

बच्चा चोरी की वीडियो पुलिस के पास आयी तो जांच किया गया। जांच में वीडियो देखने से पूरी झूठी खबर लग रहा है। वही बताया जा रहा है की एडमिन ने वो वीडियो खुद अपने ग्रुप में वायरल कर दिया था। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ व्हाट्सएप्प ग्रुप पर नजर रख रहे सीआईडी की टीम के हाथ लग गया वीडियो सीआईडी के बड़े अधिकारी तक पहुंचने पर फिर क्या झूठी खबर फैलाने में एक्शन भी शुरू हो गया वीडियो की सत्यता जांच में पता चला पुरी तरह झूठी खबर को प्रसारित किया गया है। इसके बाद सीआईडी के अधिकारी ने एसएसपी रांची को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। फिर रांची पुलिस की टीम ने एडमिन समेत दो लोगों को उठा कर पूछताछ कर रही है।

Share
Published by
Team Johar

This website uses cookies.