रांची : स्टील एवं टीएमटी बार निर्माता रूंगटा स्टील ने हजारीबाग में अपने पहले इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया. इस सत्र ने पार्टनर्स के प्रति रूंगटा स्टील की प्रतिबद्धता को मजबूत बनाया, जिनके प्रयासों ने सुनिश्चित किया है कि रूंगटा स्टील का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो शहर में उपभोक्ताओं की पहली पसंद बना रहे. इस अवसर पर अरविन्द कुमार, चीफ़ जनरल मैनेजर- हेड सेल्स एण्ड मार्केटिंग, रूंगटा स्टील ने पार्टनर्स को सम्बोधित करते हुए टीम रूंगटा की सशक्त मौजूदगी तथा कंपनी की मौजूदा उत्पादन क्षमता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कंपनी की भावी विस्तार योजनाओं तथा बढ़ते प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के बारे में भी बताया. श्री कुमार ने पार्टनर्स कम्युनिटी के प्रति आभार व्यक्त किया और परियोजनाओं की प्रभावी डिलीवरी के लिए उनसे भरोसे एवं सहयोग की अपील की. उन्होंने पार्टनर्स को बेहतर कल हेतू प्रयास करने तथा विकास के लक्ष्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्र में 45 से अधिक पार्टनर्स ने सक्रियता के साथ इंटरैक्टिवसत्र में हिस्सा लिया. इस मौके पर रूंगटा माईन्स लिमिटेड से संजय राव, मनोज केजरीवाल और अमरेन्द्र वर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने एसोसिएट्स के हर सवाल का जवाब दिया.