Jalgaon : ट्रेन में आग, चेन पुलिंग और फिर 13 लोगों की गई जान. जी हां, महाराष्ट्र के जलगांव में बीती शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक अफवाह ने 13 लोगों की जान (Jalgaon Train Accident) ले ली. वहीं, कई अन्य लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस घटना पर PM मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
खौफनाक मंजर
दरअसल, उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) में आग लगने की अफवाह कुछ यूं फैली कि यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाना ही बेहतर समझा. इसी चक्कर चक्कर में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और बाहर भागने लगे. कुछ लोग ट्रेन से कूद गए. वहीं कुछ यात्री पटरी पर इधर-उधर भागने लगे. इतने में दूसरे ट्रैक पर आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया.
घायलों को तत्काल 2.70 लाख बांटे गए
अब पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है.पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में घायल 9 यात्रियों को वृंदावन अस्पताल और विघ्नहर्ता पचोरा में अनुग्रह राशि वितरित की गई. इसके अनुसार गंभीर रूप से घायल हसन अली, विजय कुमार, उत्तम हरजन, धर्म सावंत, अबू मोहम्मद को 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायल मोहरम, हकीम अंसारी, दीपक थापा. हुजला सावंत समेत सभी घायलों को कुल 2 लाख 70,000 रुपए की अनुग्रह राशि बांटी गई.
PM मोदी व CM ने जताया गहरा दुख
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे से दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु बहुत दुखद है. उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है”
Anguished by the tragic accident on the railway tracks in Jalgaon, Maharashtra. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families and pray for the speedy recovery of all the injured. Authorities are providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 22, 2025
CM समेत रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 1.5 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50-50 हजार और घायलों के लिए 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
Also Read: इस दिन रांची की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या होगा नया रूट
Also Read: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानें क्या हुआ आगे…