Joharlive Team

लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा कोरोना वायरस फैलाए जाने की अफवाह अब गुमला जिले के सिसई से निकलकर लोहरदगा जिले के ग्रामीण इलाकों तक में पहुंच चुकी है। अफवाह की वजह से लोहरदगा जिले के कई ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शनिवार की रात घरों से बाहर निकल आए थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन शनिवार की रात और रविवार को भी परेशान रही। ग्रामीण घंटी बजाते हुए घर से बाहर निकल आए और एकजुट हो गए थे। पुलिस ने किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर त्वरित रूप से कार्रवाई की है।

जिस प्रकार से गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में विगत दिनों अफवाह फैली थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने को लेकर समुदाय विशेष के लोग घूम रहे हैं। उसी प्रकार से लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शनिवार की रात अफवाह फैली। इसके बाद हजारों की संख्या में ग्रामीण घर से बाहर निकल आए. इसी बीच मामले की जानकारी लोहरदगा पुलिस को हुई। एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी अनिल उरांव, सेन्हा बीडीओ सच्चिदानंद महतो, सेन्हा सीओ हरिश्चंद्र मुंडा सहित भारी संख्या में पुलिस बल आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में तैनात हो गई।

पुलिस ने त्वरित रूप से पहल करते हुए ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों से कहा कि अफवाह न फैलाएं, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं से कोई सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। इसके बाद पुलिस प्रशासन की पहल से मामला शांत हुआ है फिर भी रविवार को भी पुलिस परेशान रही। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को न सिर्फ अफवाह से बचने की सलाह दी। बल्कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जरूरी परामर्श दिए हैं। सतर्कता और सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की टीम अब भी ग्रामीण इलाकों में तैनात है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Share.
Exit mobile version