रांची: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा लगातार झारखंड का दौरा कर रहे है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर उनका दौरा तेज हो गया है. एक के बाद एक जिले में जाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे है. इसके अलावा वरीय नेताओं के साथ रणनीति भी बनाई जा रही है ताकि आगामी चुनावों में बढ़त बनाई जा सके. इस कड़ी में गुरुवार को झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे. इसके बाद वे पाकुड़ के लिए रवाना हो गए. देवघर एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाकर उनका हौसला भी बढ़ाया.
उन्होंने झारखंड में बीजेपी विधायकों के रातभर विधानसभा के अंदर बैठे रहने पर कहा कि अगर बीजेपी के विधायक चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के बारे में पूछ रही है तो सत्ताधारी पार्टी इसका कोई जवाब क्यों नहीं दे रही है? अगर सरकार जवाब नहीं देती है तो ऐसे ही धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. संथाल परगना क्षेत्र में जनसांख्यिकी परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पाकुड़ जा रहे हैं और वहां की पूरी स्थिति देखने के बाद बात करेंगे.