धनबाद : शहर के चीरागोड़ा स्थित जागृत मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ के तीसरे दिन रूद्री पाठ किया गया. यज्ञ आचार्य सुबोध पांडे के नेतृत्व में आचार्य धर्मेंद्र पांडे, सुनील पांडे, अखिलेश पांडे, गणेश शास्त्री ,रतन पांडे ,सौरभ दुबे ,विक्की मिश्रा, लवकुश पांडे, सत्यानंद पांडे, ऋषभ कुमार, सुमन पांडे, श्रीकांत पांडे, नीतीश पांडे ने सस्वर रूद्री पाठ किया. ब्राह्मणों द्वारा किए जा रहे रूद्री पाठ व वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय में हो गया, वहीं दूसरी ओर यज्ञ मंडप में वेदी पूजन, मंडप पूजन, कुंड पूजन हुआ. दोपहर 2 बजे से विद्वानों के सानिध्य में हवन शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला. इसके बाद महादेव एवं भगवती की आरती की गई. सुबह से ही यज्ञ मंडप के परिक्रमा के लिए महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ मंडप में उमड़ पड़ी.