औरंगाबाद : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इवेंट में हंगामें की खबर सामने आ रही है. बिहार के औरंगाबाद के दाउद नगर की एक दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में आई थीं. उन्हें देखने के लिए लोग इतने बेकाबू हो गए कि मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया. पुलिस को मामला संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लोगों पर हाथ उठाया, तो दूसरी तरफ जनता भी पथराव करने लगी. पुलिस ने हंगामे को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन मामला नहीं संभल पाया. हंगामे के बीच अक्षरा सिंह को तो किसी तरह की चोट नहीं आई लेकिन एक पुलिसकर्मी समेत 3 लोग घायल हो गए.
अक्षरा सिंह दाउद नगर में उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाली हैं, ये खबर लोगों के बीच तेजी से फैल गई थी. अक्षरा कार्यक्रम में काफी देरी से पहुंचीं. तब तक वहां इतने लोग जमा हो चुके थे कि पुलिस के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया. अक्षरा को देखते ही लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोग उनकी झलक पाने को टूट पड़े. इवेंट में पहुंचकर अक्षरा ने कुछ भोजपुरी गाने गाए. चाहने वालों से बातचीत की. उन्होंने इवेंट में अपनी आवाज का जादू चलाना शुरू ही किया था कि इतने में लोगों ने बवाल काट दिया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि अक्षरा सिंह के लेट आने की वजह से हजारों की तादाद में भीड़ जमा हो गई थी. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस मामले में अभी FIR नहीं हुई है, लेकिन FIR की जाएगी. हंगामे में कांस्टेबल और कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. पूरे मामले पर अब तक अक्षरा ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. ये पहला मौका नहीं है जब अक्षरा के इवेंट में बवाल हुआ है. इससे पहले भी कई बार उनके इवेंट में पत्थरबाजी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: APPLE बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन BRAND, 13 साल बाद SAMSUNG से छिना ताज
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.