नोएडा : नोएडा में कुत्ते को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया, जहां लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. घटना सोमवार देर रात नोएडा सेक्टर 108 स्थित पार्क लॉरेट हाउसिंग सोसायटी की है, जहां कुत्ते को लेकर एक रिटायर्ड आईएएस अफसर व महिला के बीच हाथापाई तक हो गई. महिला ने रिटायर्ड आइएएस अफसर का मोबाइल फेंका तो उन्होंने महिला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति घोटाला : ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
क्या है पूरा मामला
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने लिफ्ट में कुत्ते के साथ महिला को जाने से रोका. लेकिन महिला ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और लिफ्ट से बाहर नहीं निकली. इसके बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता ने विरोध किया. महिला का वीडियो बनाने के लिए जब उन्होंने अपना फोन निकाला तो महिला ने फोन छीनकर लिफ्ट के बाहर फेंक दिया. इस पर आरपी गुप्ता महिला पर आग बबूला हो गए. महिला और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बीच तीखी बहस होने लगी और विवाद इतना बढ़ गया की हाथापाई तक की नौबत आ गई. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महिला को लगातार कई थप्पड़ जड़ते चले गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ हाथापाई की है. इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों से बात की जा रही है. सीसीटीवी चेक किया जा रहा है. जांच के बाद जरूरी कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : JWACT-2023 : भारत की जीत की हैट्रिक, चीन को 2-1 से किया पराजित