Joharlive Team

रांची। राजधानी के हिंदपीढ़ी में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद मरीज को लेने पहुंची मेडिकल टीम को बवाल का सामना करना पड़ा। देर रात मेडिकल टीम व पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया है। मरीज को लेने आयीं एम्बुलेंस में बिना नंबर देख स्थानीय लोगों ने बवाल काटा। स्थानीय लोगों का कहना था कि मरीज को रात में जाने नहीं देंगे। मरीज को सुबह अस्पताल भेजा जायेगा। मेडिकल टीम व पुलिस पर पथराव व बवाल की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों को कई बार समझाने का प्रयास किया गया। मगर, कोई मानने को तैयार नहीं हुए है। काफी मशक्कत करने के बाद भी मरीज को भेजने के लिए मोहल्ले के लोग तैयार नहीं हुए थे। तो, मेडिकल टीम को खाली हांथ लौटना पड़ा।

  • सैंपल जांच में पांच और लोगों का आया था पॉजिटिव

रिम्­स में 178 मरीजों का सैंपल जांच के लिए आया था। जिसमें सोमवार को पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। रिम्­स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की। कारोना पॉजिटिव मरीज में तीन रांची के हिंदपीढ़ी, एक गिरिडीह और एक बोकारो का है। यह आंकड़ा आने के बाद अब कुल मिलाकर झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्­या 24 हो गई है। हालांकि, इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है।

Share.
Exit mobile version