धनबाद: धनबाद में शनिवार को जिला परिषद की बैठक के दौरान एक विवादास्पद घटना हुई, जब जनप्रतिनिधि लक्ष्मी मुर्मू ने एक कार्यपालक इंजीनियर पर पानी की बोतल फेंक दी. यह घटना तब हुई जब बैठक में डीआरडीए के जिला परिषद में विलय को लेकर चर्चा हो रही थी. बैठक के दौरान लक्ष्मी मुर्मू और अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही बढ़ते हुए विवाद में बदल गई. आक्रोशित होकर मुर्मू ने सामने बैठे अधिकारी पर बोतल फेंक दी, जिससे बैठक का माहौल गरम हो गया. जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी गुहार बेकार साबित हुई. इंजीनियर्स ने नाराज होकर बैठक का बहिष्कार किया और सदन से उठकर चले गए. बैठक के बाद बाहर भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा, और सभी के बीच हलचल देखने को मिली.