जामताड़ा : गृह रक्षा वाहिनी के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों ने पुराना कोर्ट स्थित कार्यालय पहुंच कर कार्यालय कर्मियों के विरुद्ध जमकर हंगामा कर दिया. होमगार्ड सुरक्षा कर्मियों का आरोप है कि सरकार द्वारा निर्धारित ड्यूटी के बावजूद उन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही है. होमगार्ड कार्यालय कर्मी ड्यूटी लगाने के एवज में हम लोगों से रुपए की मांग करते हैं.

क्या कहते हैं सुरक्षा कर्मी

होम गार्ड संघ अध्यक्ष रंजीत पांडे ने बताया कि जिले में 300 से अधिक होमगार्ड को ड्यूटी नहीं मिल रही है. सभी लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं. वहीं, धनबाद जिले में होमगार्ड की कमी होने के कारण जामताड़ा जिले के होमगार्ड की मांग की गई थी. इसके वावजूद कार्यालय कर्मी हम लोगों को धनबाद में कमांड के लिए नहीं भेज रहे हैं. होमगार्ड कार्यालय कर्मी ड्यूटी लगाने के एवज में हमलोगों से रुपए की मांग करते हैं.

वहीं, होमगार्ड गीता कुमारी ने बताया कि जिले में हमलोगों को ड्यूटी नहीं मिल रही है, जबकि धनबाद जिले से होमगार्ड की मांग हुई है. लेकिन यहां कार्यालय के कर्मियों ने जामताड़ा जिले से मांग ही हटा दी है.

Share.
Exit mobile version