गिरिडीहः जिप सदस्य सीट के पंचायत चुनाव परिणाम का पुनर्मतगणना की मांग को लेकर जीटी रोड जाम, पथराव, तोड़फोड़ व हंगामा करने के आरोप में बगोदर पुलिस ने 57 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल पर लावारिस स्थित में पड़े 12 से अधिक बाइक को भी जब्त किया है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. पंचायत चुनाव परिणाम आने पर बगोदर पश्चिमी भाग जिप सदस्य सीट पर मिली हार के बाद उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल के समर्थकों ने गुरुवार दोपहर को अटका जीटी रोड जाम कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने रीकाउंटिंग की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. सूचना मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार, थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ जामस्थल पहुंचे.
लोगों से रोड जाम हटाने की अपील की गयी, पर वो पुनर्मतगणना की मांग को लेकर अड़े रहे. लेकिन गुरुवार देर रात दस बजे के करीब माहौल तनावपूर्ण हो गया और फिर पुलिस के द्वारा एहतियात के तौर पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके जवाब में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर भी पत्थराव किया. दोनों ओर से करीब डेढ़ से दो घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच पथराव हुआ.
दोनों ओर से हवाई फायरिंग की भी सूचना है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. पथराव की इस घटना में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, सअनि संजीत मिश्रा सहित कई जवान घायल हो गए जबकि एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सअनि रजनीश कुमार, अजय सिंह, वेद प्रकाश पांडेय चोटिल हुए. दूसरी ओर इस घटना में वीरेंद्र मंडल नामक एक ग्रामीण को गंभीर चोट लगी है उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया.
लाठीचार्ज, पथराव और तोड़फोड़ की घटना में ग्रामीणों को लाखों का नुकसान पहुंचा है. बड़ी संख्या में बाइक क्षतिग्रस्त हुआ है. चार की संख्या में कार के शीशे भी टूटे हुए हैं. घरों में रखे मोटर पंप, कुर्सी, एलईडी, दरवाजे, खिड़की भी टूटे हुए हैं. कई ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इधर घटना के बाद अटका बैंक मोड़ और आसपास में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में घरों से लोग फरार हो गए हैं जबकि कई लोग अंदर से ताला बंद करके घरों में दूबके हुए हैं. हालांकि माहौल सामान्य हो गया है लेकिन लोग खौफजदा हैं.