हजारीबाग: विजयदशमी के अवसर पर आज हजारीबाग के बरही अनुमंडल अंतर्गत बरही ब्लॉक मैदान में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. इसके बाद लगभग 100 की संख्या में स्वंसेवकों ने पथ संचलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया. शस्त्र पूजन के बाद स्वयंसेवकों ने शस्त्र का संचालन तलवार से ईख काटते हुए किया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. “संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वह काम सब किए चलो” का नारा लगाते हुए बरही ब्लॉक मैदान से होते हुए सभी स्वयंसेवक पथ संचलन कार्यक्रम के तहत बरही के आसपास क्षेत्र का भ्रमण किया.

विजयदशमी के दिन ही 98 वर्ष पूर्व की गई थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना

इस दौरान स्वयंसेवकों ने बताया कि आज विजयदशमी के दिन ही 98 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई थी. जो खास कर अपने प्रथा के अनुसार सनातन संस्कृति को बचाने का कार्य कर रही है. बरही में पद संचलन कार्यक्रम काफी ऐतिहासिक रहा. इससे पूर्व 25 वर्ष पहले स्वयंसेवकों के द्वारा पद संचलन का कार्य किया गया था. स्वयंसेवकों ने कहा की ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर सनातन एकता और भारत अखंडता का परिचय दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन के अभाव में गर्भवती महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा

Share.
Exit mobile version