पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत  चार दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंच रहे हैं. आरएसएस प्रमुख पटना में 29 फरवरी से 3 मार्च तक रहेंगे. इस दौरान कई बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है.

मालूम हो कि यह वर्ष संघ का निर्वाचन वर्ष है. साथ ही यह प्रवास संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष के योजनाओं की समीक्षा के लिए है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना नागपुर में विक्रम संवत 1982 (1925 ई.) को विजयादशमी के दिन की गई थी. आगामी वर्ष संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष है. संघ का लक्ष्य है कि शताब्दी वर्ष तक संघ की शाखा प्रत्येक खंड में प्रारंभ हो.

बता दें कि प्रत्येक तीन साल पर संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन स्वयंसेवक करते हैं. आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ आगामी तीन वर्षों के लक्ष्य सर्वे पर चर्चा करेंगे. गत तीन वर्षों के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. विभिन्न सत्र में अलग-अलग बैठकें होंगी. इस दौरान तीन मार्च को मोहन भागवत पटना महानगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.

Share.
Exit mobile version